Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo A79 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारी सामने आ चुकी है। आपके पास इसे खरीदने का अच्छा मौका है इसलिए आज हम आपके लिए OPPO A79 5G In Hindi में इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लाए हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस फोन की शुरुआती कीमत और Other Features कौन से हैं।
OPPO A79 5G In Hindi:
Oppo A79 नाम से भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया गया है। बात करें इसके कुछ खास फीचर्स की तो Oppo A79 5G फोन में आठ कोर वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर काम करता है। 50 मेगापिक्सल कैमरा, वर्चुअल रैम के साथ 16GB तक रैम की पावर, 5000mAh बैटरी सहित इसके कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में जानने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहिए।
OPPO A79 5G Price In India:
OPPO A79 5G की कीमत, उपलब्धता और ऑफर की बात करें तो इस फोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में पेश किया गया है जिसमें 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्लोइंग ग्रीन और मिस्ट्री ब्लैक जैसे 2 कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। उपलब्धता की बात करें तो यह ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा।
The winners are in! 🤝 Thank you for making this extra special with your entries. Congratulations🏅🎁#OPPOA795G #BringYourA-Game pic.twitter.com/GfVPud5Xrp
— OPPO India (@OPPOIndia) November 7, 2023
वहीं ऑफर की बात करें तो आईसीसीआई , एसबीआई, कोटक, आईडीएफसी, बैंक ऑफ़ बड़ोदा जैसे बैंको के माध्यम से आप 4,000 रुपये तक का कैशबैक और 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर इस फोन को खरीद सकते हैं। साथ ही बड़े फाइनेंस संस्थाओं की मदद से OPPO A79 5G फोन को जीरो डाउन पेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है।
OPPO A79 Specifications:
- डिस्प्ले: OPPO A79 5G 6.72-इंच FHD+ सनलाइट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 680 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है और पिक्सल डेंसिटी 391 पिक्सल प्रति इंच आस्पेक्ट रेशियो की हैं।
- प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर उपलब्ध है। साथ ही यह फोन डुअल 2.2GHz आर्म कॉर्टेक्स-A76 परफॉर्मेंस कोर और 6 2GHz आर्म कॉर्टेक्स-A55 क्षमता कोर के साथ आता है।
- स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो ओप्पो A79 5G में में 8 जीबी रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया गया है। इसमें 1TB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। वहीं 8 जीबी का रैम एक्सपेंशन हो सकता है जिससे आप कुल मिलाकर 16GB तक रैम का पावर प्राप्त कर सकते हैं।
- कैमेरा: कैमरा की बात की जाए तो OPPO A79 5G में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा AI तकनीक के साथ मौजूद है। वहीं 2MP पोर्ट्रेट कैमरा लेंस और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- बैटरी: बैटरी की बात करें तो OPPO A79 5G में 33W SUPER VOOC चार्जिंग मिलेगी। इसमें 5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
- ऑपरेशन सिस्टम: इसमें आपको एंड्राइड 13 आधारित ColorOS 13 का अनुभव मिलेगा।
- अन्य फीचर्स: OPPO A79 5G का वजन 193 ग्राम और डाइमेंशन 165.00 x 76.00 x 7.99mm (height x width x thickness) का है। इसे IP54 रेटिंग दी गई है और ये स्प्लैश प्रूफ है। साथ ही इसमें डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5मिमी हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।