OPPO A79 5G: 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के साथ मिलेगा MediaTek चिपसेट और 50MP का मेन कैमरा

OPPO A79 5G

Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo A79 5G स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है जिसकी कीमत और स्पेसिफिकेशन से संबंधित जानकारी सामने आ चुकी है। आपके पास इसे खरीदने का अच्छा मौका है इसलिए आज हम आपके लिए OPPO A79 5G In Hindi में इस फोन के सारे स्पेसिफिकेशंस की जानकारी लाए हैं। तो चलिए जानते हैं कि इस फोन की शुरुआती कीमत और Other Features कौन से हैं।

OPPO A79 5G In Hindi:

Oppo A79 नाम से भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। यह फोन मिस्ट्री ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन कलर वेरिएंट में लाया गया है। बात करें इसके कुछ खास फीचर्स की तो Oppo A79 5G फोन में आठ कोर वाला मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट दिया गया है। वहीं ये स्मार्टफोन 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। ये स्मार्टफोन 6.72 इंच की FHD+ डिस्प्ले पर काम करता है। 50 मेगापिक्सल कैमरा, वर्चुअल रैम के साथ 16GB तक रैम की पावर, 5000mAh बैटरी सहित इसके कई शानदार फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में जानने के लिए पोस्ट को पढ़ते रहिए।

OPPO A79 5G Price In India:

OPPO A79 5G की कीमत, उपलब्धता और ऑफर की बात करें तो इस फोन को सिंगल स्टोरेज वैरियंट में पेश किया गया है जिसमें 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की शुरुआती कीमत 19,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ग्लोइंग ग्रीन और मिस्ट्री ब्लैक जैसे 2 कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। उपलब्धता की बात करें तो यह ओप्पो स्टोर, फ्लिपकार्ट, अमेजन और अन्य रिटेल आउटलेट पर उपलब्ध होगा।

वहीं ऑफर की बात करें तो आईसीसीआई , एसबीआई, कोटक, आईडीएफसी, बैंक ऑफ़ बड़ोदा जैसे बैंको के माध्यम से आप 4,000 रुपये तक का कैशबैक और 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई पर इस फोन को खरीद सकते हैं। साथ ही बड़े फाइनेंस संस्थाओं की मदद से OPPO A79 5G फोन को जीरो डाउन पेमेंट पर भी खरीदा जा सकता है।

OPPO A79 Specifications:

  • डिस्प्ले: OPPO A79 5G 6.72-इंच FHD+ सनलाइट डिस्प्ले के साथ आता है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 680 Nits की पीक ब्राइटनेस दी गई है। इसका डिस्प्ले रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल (FHD+) है और पिक्सल डेंसिटी 391 पिक्सल प्रति इंच आस्पेक्ट रेशियो की हैं।
  • प्रोसेसर: इसमें MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर उपलब्ध है। साथ ही यह फोन डुअल 2.2GHz आर्म कॉर्टेक्स-A76 परफॉर्मेंस कोर और 6 2GHz आर्म कॉर्टेक्स-A55 क्षमता कोर के साथ आता है।
  • स्टोरेज: स्टोरेज की बात करें तो ओप्पो A79 5G में में 8 जीबी रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट  दिया गया है। इसमें  1TB तक मेमोरी बढ़ाई जा सकती है। वहीं 8 जीबी का रैम एक्सपेंशन हो सकता है जिससे आप कुल मिलाकर 16GB तक रैम का पावर प्राप्त कर सकते हैं।
  • कैमेरा: कैमरा की बात की जाए तो OPPO A79 5G में डुअल कैमरा सेटअप है। इसमें 50MP ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा AI तकनीक के साथ मौजूद है। वहीं 2MP पोर्ट्रेट कैमरा लेंस और सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
  • बैटरी: बैटरी की बात करें तो OPPO A79 5G में 33W SUPER VOOC चार्जिंग मिलेगी। इसमें  5,000mAh की बड़ी बैटरी दी गई है।
  • ऑपरेशन सिस्टम: इसमें आपको एंड्राइड 13 आधारित ColorOS 13 का अनुभव मिलेगा।
  • अन्य फीचर्स: OPPO A79 5G का वजन 193 ग्राम और डाइमेंशन 165.00 x 76.00 x 7.99mm (height x width x thickness) का है। इसे IP54 रेटिंग दी गई है और ये स्प्लैश प्रूफ है। साथ ही इसमें डुअल सिम 5G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, 3.5मिमी हेडफोन जैक कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं।

दुनिया की पहली CNG Bike Bajaj Freedom 125 हुई लॉन्च

Bajaj CNG bike

Bajaj CNG Bike Freedom : आए दिन कोई न कोई कंपनी अपनी नई बाइक लॉन्च करती रहती हैं | मगर इस बार कुछ अलग कुछ नया हटके देखने को मिल रहा हैं | भारत मे दो पहिया वाहन मैं एक नई खोज की गई हैं अब आपको न सिर्फ पेट्रोल ओर डीजल की बाइक देखने को मिलेगी बल्कि सीएनजी मे भी देखने को मिलेगी | आपको बता दे की बजाज ने भारत मे ही नहीं दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करदी है जिसकी बुकिंग भी सुरू होगई हैं | जिसका नाम फ्रीडम 125 हैं यह बाइक न सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक हैं बल्कि नेचर फ़्रेंडली भी हैं |
आइए, इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 के बारे मे बिस्तार से जानते हैं |

सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 की कीमत ओर वरिएन्ट


बजाज फ्रीडम 125 की बेस वरिएन्ट की कीमत 95,000 [ एक्स-शोरूम ] पर लॉन्च किया गया हैं ओर इसका टॉप मोडेल की कीमत 1.10 लाख [ एक्स-शोरूम ] यह बाइक सीएनजी ओर पेट्रोल दोनों पर चलेगी ओर आपको बता दे की इसके तीन वरिएन्ट हैं ओर तीनों वरिएन्ट के प्राइस अलग अलग हैं |

  • NG04 Drum की कीमत 95,000 रुपये,
  • NG04 Drum LED का दाम 1.05 लाख रुपये
  • और NG04 Disc LED लेने के लिए 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.

सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 की फीचर्स ओर कलर ऑप्शन
इस बाइक मे आपको 7 डुअल-टोन कलर ऑप्शन जैसे Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey, Racing ऑप्शन देखने को मिलेगा
बात करे फीचर्स की तो आपको बता दे इसमे आपको सीएनजी ओर पेट्रोल दोनों का ऑप्शन मिलेगा 2 लिटर पेट्रोल ओर 2 kg सीएनजी की कपैसिटी रखी हैं | कंपनी ने दावा किया हैं की सीएनजी ओर पेट्रोल दोनों फ्यूल को मिलाके राइडर्स एक बार मे 330 km तक चला सकती हैं |
कॉमपनी ने फ्रीडम 125 मे cng टेंक को सीट के नीचे फिट किया हैं जिस से राइडर्स को कोई परेशानी न हो आप आराम से गैस फिल करवा सकते हैं | कंपनी के मुताबिक बाइक मे सैफ्टी का भी ध्यान रखा गया हैं इसमे कंपनी ने 11 से ज्यादा सैफ्टी टेस्ट करा हैं 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक नहीं फटा. इस बात की भी जानकारी दी गई है.
Freedom 125 में रिवर्स एलईडी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं.
इस बाइक की बुकिंग सुरू होगई हैं देखते हैं भारत मे कितने लोग इस नई सोच ओर नई बाइक को कितना पसंद करते हैं | एस बताया गया हैं की इस बाइक की सबसे पहले डिलीवेरी गुजरात ओर महाराष्ट्र मे होगी |

डिजाइन और सुविधा

बजाज फ्रीडम 125 का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और सुन्दर है। इसका एरोडायनामिक बॉडी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और आरामदायक सीटें इसे एक स्टाइलिश और आरामदायक बाइक बनाती हैं। इसके अलावा, सीएनजी टैंक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बाइक के लुक और बैलेंस को प्रभावित नहीं करता है।

निष्कर्ष :


बजाज फ्रीडम 125 भारत मे एक नई सोच के साथ आई हैं ओर इस सोच से हमारे नेचर को काफी लाभ होने वाला हैं क्युकी यह बाइक काफी एको फ़्रेंडली रहने वाली हैं |
बजाज फ्रीडम 125 अपने बेहतर माइलेज, आकर्षक डिजाइन, और सुरक्षा फीचर्स इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं अगर आप बाइक लेके की सोच रहे हैं ओर आप भी नेचर फ़्रेंडली हैं तो इस बाइक को ले सकते हैं | ओर उम्मीद करते हैं आने वाले समय मैं बजाज के साथ ओर भी कंपनी सीएनजी बाइक लॉन्च कर सकती हैं |

OPPO F27 pro + 5G : ऑपपो का दमदार 5000 mh बैटरी वाला 27 प्रो 5G प्लस

OPPO F27 pro + 5 G

जैसे की आप लोगो को पता हि होगा OPPO अपने दमदार फिचर्स ओर लुक्स के साथ अनेक स्मार्टफोन लॉन्च करता रहता हैं
इसी बीच OPPO ने एक नया फोन F – series का लेटेस्ट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया हैँ जिसका नाम F27 pro + 5 G रखा गया हैँ जो आज 13 जून 2024 12 बजे लौंच कर दी गयी हैँ F 27 प्रो देश मै I p 69 rating के साथ लॉन्च हुआ हैँ | ओर OPPO ने इस फोन के लिए बोला हे की ये फोन वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन होगा|

OPPO F27 Pro 5G specification :


Display स्क्रीन :

OPPO के इस स्मार्टफोन मे फुल HD Resoultion कर साथ दिया गया हैँ| साथ मे 6.7 इन्च का बेहद कमाल का 3D curve Amoled display भी हैँ| जिसमे आपको 120 h z रिफ्रेश rate 240 hz Touch सैंपलिंग Rate ओर साथ मे 500 निट्स की पीक ब्राइटनेश होगी ओर स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास Victus 2 दिया गया हैँ|


रैम ओर स्टोरेज :

F27 pro + 5 G मे आपको दों कन्फ्यूयगुरेशन दिखने को मिलेगा पहला 8 Gb ram ओर 128 GB storage
ओर दूसरा आपको 8 Gb ram + 256 Gb storage मे मिलेगा |
F 27 pro मे 5000 Mah की लार्ज battery दी गयी हैँ जो काफी देर तक आप यूज कर सकते हैँ OPPO ने इस फोन के साथ 67 W supervooc charge दी हैँ जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती हैँ ऐसा कहा गया है की 44 मिन मे आप 100% बैटरी चार्ज कर सकते हैँ जो काफी अच्छा माना गया है|


Processor ओर Camera :


OPPO ने इस स्मार्टफोन मे एंड्राइड 14 ओर best Mediatech डाइमेसिटी 7050 चिपसेट दिया गया हे साथ मे आपको Octacore CPU दिखने को मिलेगा जो 2.6 Ghz फ्रिक्वेंसी से रन करता है |
F27 pro स्मार्टफोने मे कैमरा की बात करे तो OPPO ने इसमे dual रियर कैमरा का setup दिया गया हे इसमे आपको 64 मैगफिक्सल का ov64B प्राइमरी सेंसर ओर 2 मेगाफिक्सल का depth कैमरा लेंस दिया गया हे ओर अगर हम सेल्फी के लिए बात करे तो 8 MP का रियर कैमरा दिया गया हे|

आप ओप्पो F 27 प्रो 5G smartphone को दो स्टोरेज ऑप्शन मे ले सकते हे इसका 8 Gb ram + 128 Gb स्टोरेज वाले ऑप्शन की कीमत 27,999 ओर 8 Gb ram + 256 Gb storage वाले ऑप्शन की कीमत 29,999 हे|
अगर आप इस फोन मे लेना चाहते हे तो आज से आप ले सकते
इस स्मार्टफोन को आप OPPO के ऑफिसियल वेबसाइट से बुक करवा सकते ह ओर आप ई कॉमर्स साइट जैसे फ्लिपकार्ट अमेज़न जैसी कम्पनी के द्वारा भी बुक करवा सकते हे
आपको बता दे की OPPO F 27 Pro के लॉन्च ऑफर मे HDFC , ICICI ओर SBI बैंक द्वारा आपको 10 % का इंस्टेंट डिस्काउंट भी दिया जयगा |