Bajaj CNG Bike Freedom : आए दिन कोई न कोई कंपनी अपनी नई बाइक लॉन्च करती रहती हैं | मगर इस बार कुछ अलग कुछ नया हटके देखने को मिल रहा हैं | भारत मे दो पहिया वाहन मैं एक नई खोज की गई हैं अब आपको न सिर्फ पेट्रोल ओर डीजल की बाइक देखने को मिलेगी बल्कि सीएनजी मे भी देखने को मिलेगी | आपको बता दे की बजाज ने भारत मे ही नहीं दुनिया की पहली सीएनजी बाइक लॉन्च करदी है जिसकी बुकिंग भी सुरू होगई हैं | जिसका नाम फ्रीडम 125 हैं यह बाइक न सिर्फ आर्थिक दृष्टिकोण से लाभदायक हैं बल्कि नेचर फ़्रेंडली भी हैं |
आइए, इस ब्लॉग के माध्यम से हम भारत की पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 के बारे मे बिस्तार से जानते हैं |
#JustIn | Bajaj Auto launches World's First CNG Bike 'Freedom 125' At Pune Facility'
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) July 5, 2024
BajajAuto #CNGBike #BajajFreedom125 #NewLaunch pic.twitter.com/R5QqnsFusp
सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 की कीमत ओर वरिएन्ट
बजाज फ्रीडम 125 की बेस वरिएन्ट की कीमत 95,000 [ एक्स-शोरूम ] पर लॉन्च किया गया हैं ओर इसका टॉप मोडेल की कीमत 1.10 लाख [ एक्स-शोरूम ] यह बाइक सीएनजी ओर पेट्रोल दोनों पर चलेगी ओर आपको बता दे की इसके तीन वरिएन्ट हैं ओर तीनों वरिएन्ट के प्राइस अलग अलग हैं |
- NG04 Drum की कीमत 95,000 रुपये,
- NG04 Drum LED का दाम 1.05 लाख रुपये
- और NG04 Disc LED लेने के लिए 1.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) खर्च करने होंगे.
सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 की फीचर्स ओर कलर ऑप्शन
इस बाइक मे आपको 7 डुअल-टोन कलर ऑप्शन जैसे Carribean Blue, Cyber White, Ebony Black/Grey, Racing ऑप्शन देखने को मिलेगा
बात करे फीचर्स की तो आपको बता दे इसमे आपको सीएनजी ओर पेट्रोल दोनों का ऑप्शन मिलेगा 2 लिटर पेट्रोल ओर 2 kg सीएनजी की कपैसिटी रखी हैं | कंपनी ने दावा किया हैं की सीएनजी ओर पेट्रोल दोनों फ्यूल को मिलाके राइडर्स एक बार मे 330 km तक चला सकती हैं |
कॉमपनी ने फ्रीडम 125 मे cng टेंक को सीट के नीचे फिट किया हैं जिस से राइडर्स को कोई परेशानी न हो आप आराम से गैस फिल करवा सकते हैं | कंपनी के मुताबिक बाइक मे सैफ्टी का भी ध्यान रखा गया हैं इसमे कंपनी ने 11 से ज्यादा सैफ्टी टेस्ट करा हैं 10 टन लोडेड ट्रक के नीचे आने पर भी टैंक नहीं फटा. इस बात की भी जानकारी दी गई है.
Freedom 125 में रिवर्स एलईडी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर दिए गए हैं.
इस बाइक की बुकिंग सुरू होगई हैं देखते हैं भारत मे कितने लोग इस नई सोच ओर नई बाइक को कितना पसंद करते हैं | एस बताया गया हैं की इस बाइक की सबसे पहले डिलीवेरी गुजरात ओर महाराष्ट्र मे होगी |
Bajaj Auto Ltd has finally launched the much awaited World’s 1st CNG motorcycle FREEDOM.
— 91Wheels.com (@91wheels) July 5, 2024
Key highlights-
➡️ Engine- 125 cc
➡️ 2 kg CNG tank
➡️ 2 litres petrol tank
➡️ Range- 330 km
➡️ Power- 9.5 ps
➡️ Torque- 9.7 Nm
➡️ Seat length of 785 mm, crafted quilt design
➡️ 7 dual tone… pic.twitter.com/v34uSY3HZo
डिजाइन और सुविधा
बजाज फ्रीडम 125 का डिजाइन काफी अट्रैक्टिव और सुन्दर है। इसका एरोडायनामिक बॉडी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और आरामदायक सीटें इसे एक स्टाइलिश और आरामदायक बाइक बनाती हैं। इसके अलावा, सीएनजी टैंक को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह बाइक के लुक और बैलेंस को प्रभावित नहीं करता है।
My future bike vro 😎#Bajaj #Freedom251 pic.twitter.com/ytsiCGnrke
— Cyber Villager (@cybervillager) July 5, 2024
निष्कर्ष :
बजाज फ्रीडम 125 भारत मे एक नई सोच के साथ आई हैं ओर इस सोच से हमारे नेचर को काफी लाभ होने वाला हैं क्युकी यह बाइक काफी एको फ़्रेंडली रहने वाली हैं |
बजाज फ्रीडम 125 अपने बेहतर माइलेज, आकर्षक डिजाइन, और सुरक्षा फीचर्स इसे एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं अगर आप बाइक लेके की सोच रहे हैं ओर आप भी नेचर फ़्रेंडली हैं तो इस बाइक को ले सकते हैं | ओर उम्मीद करते हैं आने वाले समय मैं बजाज के साथ ओर भी कंपनी सीएनजी बाइक लॉन्च कर सकती हैं |