17 साल बाद भारत ने जीता टी20 विश्व कप – कप्तान रोहित शर्मा

t20 world cup

T20 WC Final 2024 : आज आखिरकार हर भारतीय का सपना कह लीजिय इंतजार कह लीजिय या कह लीजिय आईसीसी  ट्रॉफी का लालच वो आज भारतीय खिलारिओ ने 11 साल के सूखे को आज बारबाडोस मे साउथअफ्रीका को आईसीसी t 20 वर्ल्ड कप मे 7 रन से हराकर पूरा कर दिया | 11 साल के इनताज़ार के बाद आज यह मोका मिला हैं जब भारत के कप्तान रोहित शर्मा के हाथों मे आईसीसी वर्ल्ड t 20 का खिताब देखने को मिलेगा इस से पहले भारत ने 2013 मे चैम्पीयन ट्रॉफी जीता  था ओर  2007 मे एमएस धोनी ने आईसीसी t 20 – खिताब जीता था | जेसे की आपको पता ही होगा पिछले 50 ओवर वर्ल्ड कप मे भी भारत फाइनल मे जाके ऑस्ट्रेलिया से हार गई थी और रोहित शर्मा के साथ पूरा भारत मायूष हो गया था मगर वो दिन भी गुजार गया ओर आखिरकार रोहित शर्मा ने आईसीसी  ट्रॉफी अपने नाम करके दिखा दिया |

                   

    खास बाते

प्लेयर ऑफ द मैच  विराट कोहली 76 रन 59 बाल मे |

विराट कोहली ने मैच के बाद कहा ये उनका आखरी t 20 वर्ल्ड कप हैं | अब टाइम या गया हैं जब यंगस्टर को हैन्डोवर कर देना चाहिय |

प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट  जसप्रीत बुमराह ने पूरे विश्व कप मे कमाल की बोलिंग करी हैं ओर सबसे ईकनामिकल बोलर बने हैं | इसलीय उन्हे ये अवॉर्ड मिला हैं ओर  वो इसके हकदार भी थे |

आज के मैच के हीरो : आज के मैच की बात करे तो तो पूरी टीम ने एक जुट होके परफॉरमेंस दिखाया हैं |

बटटिंग मे विराट कोहली अक्सर ओर शिवम दुबे ने अपना दम दिखाया तो बोलिंग मे बूम बूम बुमराह ओर अक्षितदीप ने अपना दम दिखाया

फील्डिंग मे  सूर्य ने 19 वे ओवर मे मिलर का कैच लपक के भारत की जीत की उम्मीद बढ़ाई |

आज की मैच की हाइलाइट ——————————-

आज के मैच की बात करे तो भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था | पहले ओवर मे विराट कोहली ने 3 चोक लगाकर बताया की क्यू उन्हे किंग कोहली कहते हैं मगर अगले कुछ ओवर मे भारत ने 3 विकेट जल्दी ही खो दीय जिसमे कप्तान रोहित शर्मा; ऋषभ पंथ ओर सूर्य कुमार थे किंग कोहली ओर अक्सर  ने एक छोर से पारी को संभाल के रखा ओर धीरे धीरे पारी को   आगे बढ़ाया ओर भारतीय टीम का स्कोर 20 ओवर मे 176 तक ले गए ओर साउथअफ्रीका को 177 का लक्षय दिया |

जबाब मे साउथ अफ्रीका ने दसूरे ओवर मे ही अपना पहला विकेट रीजा हैंड्रिक्स के रूप मे खो दिया बुमहराह मे आज फिर से भारत को पावरप्ले मे दूसरे ओवर मे ही विकेट निकाल के दिया | साउथ अफ्रीका ने भी जल्दी ही 2 विकेट खो दिया था | डी कोक ओर कलासन ने पारी को संभाल का रखा ओर धीरे धीरे मैच को अपनी ओर खिचने लगे | 16 ओवर तक अफ्रीका ने 151 रन बना लिय थे 4 विकेट खो कर तब क्लासन ओर मिलर क्रीज़ पर थे ओर आसानी से जीत की ओर जा रहे थे | 17 वे ओवर मे भारत ने  मैच को अपनी ओर पलटा जब हार्दिक ने डेविड मिलर का विकेट निकाल के भारत की वापसी कराई ओर आखिरकार भारत साउथ अफ्रीका को हराकर 11 साल बाद  आईसीसी ट्रॉफी को अपने नाम कर पाया |

पूरे भारत मे अभी जश्न का महोल हैं ओर होना भी चाहियय क्युकी 17 साल बाद भारत ने t 20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम कर पाई हैं | इस से पहले 2007 मे भारत ने ये खिताब जीत था एमएस धोनी की कप्तानी मैं ओर 2013 के चैम्पीयन ट्रॉफी के बाद भारत ने कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती थी ओर 13 साल बाद आज भारत ने आईसीसी खिताब को अपने नाम कर पाई हैं | —————-