Honor Magic 6 Pro 5G भारतीय बाजार में लॉन्च हो चुका है। इसके दमदार फीचर्स आपको चौंकाने वाले हैं। बता दें कि ये स्मार्टफोन ब्रांड का फ्लैगशिप फोन है जिसमें 50MP + 50MP + 180MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। साथ ही 50MP का सेल्फी कैमरा इसकी दूसरी बड़ी खासियत है। आज हम Honor Magic 6 Pro 5G Price In India के साथ – साथ इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में भी आपको बताने जा रहे हैं।
Honor Magic 6 Pro Launch In India:
ऑनर ने भारतीय बाजार में बेहतरीन कैमरा और दमदार बैटरी वाला Honor Magic 6 Pro Smartphone लॉन्च कर दिया है। इसमें फ्लैगशिप प्रोसेसर, हैंडसेट OLED कर्व्ड डिस्प्ले और दमदार कैमरा सेटअप के साथ लाया गया है। साथ ही पीक ब्राइटनेस 5000 Nits दी गई है। प्रोसेसर की बात की जाए तो इसमें आपको Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मिलेगा, वहीं बैटरी 5600mAh की है। 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट वाला यह फोन बहुत ही शानदार लुक के साथ अवैलेबल है।
Honor Magic 6 Pro 5G could be the next Honor phone for India.
— Anvin (@ZionsAnvin) May 24, 2024
Premature listing appears on Amazon India, reveals the following bundle:
– Honor Watch GS3 smartwatch
– Honor Choice X5 Pro Earbuds
– Honor Premium phone cover
– Honor VIP Care+ service
Key specifications mentioned… pic.twitter.com/gvL5Mrud0d
Honor Magic 6 Pro 5G की खास बातें:
दोस्तों Honor Magic 6 Pro 5G ब्लैक और एपि ग्रीन कलर ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसे भारत में 2 अगस्त 2024 को लॉन्च किया गया है। यह फोन 6.8-इंच LTPO डिस्प्ले, 180-मेगापिक्सल पेरिस्कोप सेंसर, IP68-रेटेड बिल्ड फीचर्स से लैस है जो कि इसे धूल और पानी से प्रोटेक्ट करता है। साथ ही यह स्मार्टफोन वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग दोनों को सपोर्ट करने वाला है और इन खूबियों के चलते उम्मीद की जा रही है कि यह बहुत ही लोकप्रिय होने वाला है।
Honor Magic 6 Pro 5G Price In India:
Honor Magic 6 Pro 5G की शुरुआती कीमत 89,999 रुपये है। आपको बता दें कि इस फोन में सिंगल 12GB रैम + 512GB स्टोरेज कॉन्फिगरेशन आता है। वहीं उपलब्धता की बात करें तो यह फोन 15 अगस्त को सुबह 12:00 बजे से Amazon, explorehonor.com और मेनलाइन स्टोर्स से खरीदा जा सकेगा। अगर आपके पास इतना बजट नहीं है तो आपके लिए एक खुशखबरी यह भी है कि इस स्मार्टफोन को आप 12 महीने तक की 7,500 रुपये से शुरू होने वाली नो-कॉस्ट ईएमआई के साथ खरीद सकते हैं। बता दें कि ऑनरटेक के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अगले 180 दिनों तक डिवाइस की कीमत में कोई गिरावट नहीं होने वाली है।
Honor анонсировала Magic 5 и Magic 5 Pro:
— BIG GEEK (@biggeekru) February 27, 2023
• 6,73" OLED, 120 Гц / 6,81" AMOLED, 120 Гц
• Snapdragon 8 Gen 2
• 54 Мп + 50 Мп ширик + 32 Мп телевик / 50 Мп + 50 Мп ширик + 50 Мп перископ
• 12/256 ГБ, 12/512 ГБ
• 5100 мАч
• 5G, NFC, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.2
• От €899 / €1199 pic.twitter.com/piqIqIbGxo
Honor Magic 6 Pro 5G Specifications:
- डिस्प्ले: यह फोन 6.8 इंच का फुल-एचडी+ (1,280×2,800 पिक्सल) क्वाड-कर्व्ड डिस्प्ले के साथ आता है और Android 14 पर आधारित कंपनी के MagicOS 8.0 इंटरफेस पर चलता है। इसका एडेप्टिव रिफ्रेश रेट 1Hz से लेकर है 120Hz तक है और स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियो 93.20 प्रतिशत है। इसके अलावा डिस्प्ले को 5,000 nits की पीक HDR ब्राइटनेस और 4320Hz की PWM डिमिंग फ्रीक्वेंसी से लैस किया गया है।
- प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात करे तो इसे 4nm Snapdragon 8 Gen 3 SoC के साथ लाया गया है।
- स्टोरेज: Honor Magic 6 Pro में 12GB रैम और 512GB स्टोरेज जोड़ा गया है।
- कैमेरा: इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें OIS सपोर्ट और 100x डिजिटल जूम के साथ 180-मेगापिक्सल 2.5x पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा उपलब्ध है। साथ ही 50-मेगापिक्सल H9000 HDR कैमरा और ऑटोफोकस सहित 50-मेगापिक्सल का H9000 HDR अल्ट्रा-वाइड-एंगल कैमरा का आनंद भी इसमें मिलने वाला है। यहां फ्रंट में आपको वाइड-एंगल लेंस और 3D डेप्थ सेंसिंग से युक्त 50 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
- कनेक्टिविटी: 5G, वाई-फाई, ब्लूटूथ,ग्लोनास, ओटीजी, जीपीएस/ एजीपीएस, गैलीलियो और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी सुविधाएं मिलती है।
- बैटरी: यह स्मार्टफोन 5,600mAh की बैटरी के साथ लाया गया है जो 80W वायर्ड चार्जिंग और 66W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करता है। बैटरी की खासियत यह है कि यह E1 पावर एन्हांसमेंट चिप द्वारा सपोर्टेड है जिससे कम तापमान वाले वातावरण में भी इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।