मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन Motorola Edge 40 Neo 5G को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। आज हम इसके स्पेसिफिकेशन और डिजाइन के बारे में बात करेंगे और साथ ही इसकी उपलब्धता और कीमत के बारे में भी आपको बताएंगे। अगर आप नई डिजाइन और हाई स्पेसिफिकेशन वाला मोबाइल ढूंढ रहे हैं और आपका बजट भी अच्छा है तो आपको इस फोन के बारे में जरूर सोचना चाहिए। यह स्मार्टफोन आपको 25,000 रुपये की रेंज में मिल जाएगा और तीन अलग कलर वेरिएंट भी मिलेंगे। आइए इसके स्पेसिफिकेशन और कीमत आदि के बारे में जान लेते हैं।
Motorola Edge 40 Neo specs, price & renders in all colors:
— Sudhanshu Ambhore (@Sudhanshu1414) September 3, 2023
– Dimensity 1050
– 50MP OIS + 13MP Wide-Angle
– 6.55" pOLED FHD+ 144Hz
– 5000mAh
– 12GB+256GB
– Android 13
– 159.6 x 72 x 7.8 mm
– 170g
– IP68
-12GB+256GB: EUR 399 pic.twitter.com/qG54g1jFYS
Motorola Edge 40 In India:
मोटोरोला ने अपने नए स्मार्टफोन में Motorola Edge 40 Neo को लॉन्च किया है जो कि एक 5G स्मार्टफोन है। इस नए स्मार्टफोन को दुनिया का सबसे पतला 5जी फोन कहा जा रहा है जो पानी के अंदर भी चल सकता है। बता दें कि इसकी IP68 की रेटिंग है और यह स्मार्टफोन PANTONE Black Beauty, PANTONE Soothing Sea और PANTONE Caneel Bay कलर में लॉन्च हुआ है। यह फोन 144 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट और मीडियाटेक डायमेंसिटी 7030 प्रोसेसेर के साथ लाया गया और इसके अलावा भी इसमें कई सारे शानदार फीचर्स लाए गए हैं।
Motorola Edge 40 के बारे में अधिक जानकारी:
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Motorola Edge 40 5G में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर दिया गया है। इसमें 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी और मिड-रेंज सेगमेंट उपलब्ध है। यह 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
Motorola Edge 40 Neo Price In India:
Motorola Edge 40 Neo की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है, यह कीमत 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट वाले स्मार्टफोन की है। वहीं 12 जीबी स्टोरेज और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं चुनिंदा बैंक क्रेडिट कार्ड और ईएमआई पर 1,000 रुपये की छूट पर यह फोन खरीदा जा सकता है और इसमें नो-कॉस्ट ईएमआई विकल्प 3,500 रुपये प्रति माह से शुरू है। वहीं उपलब्धता की बात करें तो यह फोन कंपनी की भारतीय वेबसाइट, फ्लिपकार्ट समेत चुनिंदा रिटेल स्टोर्स में उपलब्ध कराया गया है।
Moto Edge 40 Price ₹29,999
— Debayan Roy (Gadgetsdata) (@Gadgetsdata) May 19, 2023
with offer ₹27,999
Launch : 23rd May
• 6.55" FHD+ 144Hz Curved pOLED
• 1200nits 🔆, In-display FS
• Dimensity 8020 = D 1100
• LPDDR4X, UFS 3.1
• 50MP OIS +13 UW,🤳32
• 4400mAh,68W⚡,15W wireless⚡
• 14 5G bands, Metal frame, IP68, 2+4 updates pic.twitter.com/ij9KyyEkEZ
Motorola Edge 40 Neo Specifications:
- डिस्प्ले: Motorola Edge 40 5G में आपको 6.55 इंच का फुल-एचडी प्लस पोलेड कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा जिसमें पिक्सल रेजोल्यूशन 1080×2400 है।
- प्रोसेसर: प्रोसेसर की बात की जाए तो इस फोन को ऑक्टा-कोर 6nm मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7030 प्रोसेसर से लैस किया गया है।
- स्टोरेज: यह स्मार्टफोन 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट और 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है।
- वर्जन: पहले यह फोन एंड्रॉइड 13 पर बनाया गया था लेकिन हालही में कंपनी ने इस फोन में एंड्रॉइड 14 का अपडेट दिया है और आगे यूजर्स को एंड्रॉइड 15 का अपडेट भी मिलने वाला है।
- कैमेरा: अब कैमेरा की बात करें तो Motorola Edge 40 Neo में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप उपलब्ध है जहां पहला सेंसर ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल के साथ लाया गया है और दूसरा सेंसर अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस के साथ 13 मेगापिक्सल में उपलब्ध है। फ्रंट कैमरा की बात करें तो इसमें फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा है।
- कनेक्टिविटी: कनेक्टिविटी को देखें तो इसमें स्मार्टफोन के कनेक्टिविटी विकल्पों में वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.3, एफएम रेडियो, जीपीएस, ए-जीपीएस, ग्लोनास, गैलीलियो, एक 3.5 मिमी हेडफोन जैक के साथ यूएसबी टाइप-सी पोर्ट आदि लाए गए हैं।
- बैटरी: सबसे महत्वपूर्ण जो कि फोन की बैटरी है, उसमें 68W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है। इस फोन को बार फुल चार्ज करने पर 36 घंटे तक का प्लेबैक टाइम मिलने की बात कही जा रही है।