OPPO K12x 5G : ओप्पो की K सीरीज में अब OPPO K12x 5G ने भी अपना नाम शामिल कर लिया है जिसमें दावा किया जा रहा है कि यह फोन MIL-STD-810H सर्टिफाइड है। अगर आपको इसके स्पेसिफिकेशन के बारे जानना है तो हमारे साथ अंत तक बने रहें। बता दें कि यह फोन 8 जीबी तक रैम और 5 हजार एमएएच की बैटरी के साथ आता है जिसमें 32MP कैमरा मिलता है। आगे हम इसके सारे फीचर्स और प्राइस की चर्चा करेंगे तो चलिए शुरू करते हैं –
OPPO K12x 5G launched in India with Military-Grade Durability https://t.co/YIY76PrFvh#OPPO #OPPOK12x #OPPOK12x5G #NewLaunch pic.twitter.com/ucqGvQwkOO
— Smartprix (@Smartprix) July 29, 2024
OPPO K12x 5G Launch In India:
Here's the First Look of Upcoming OPPO K12x 5G✨🔥 .
— Aryan Agrawal (@techaryan2610) July 28, 2024
Rate the Looks from 0️⃣ to 1️⃣0️⃣ .
Picture Source:- @TechR_J #OPPO #OPPOK12x5G #LiveUnstoppable pic.twitter.com/FxJEsCrWUM
OPPO ब्रांड ने भारतीय बाजार में K Series के तहत OPPO K12x 5G लॉन्च कर दिया है। कहा जा रहा है कि इसकी मजबूती का कोई मुकाबला नहीं होगा। यह फोन MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है और इसकी खासियत यह है कि यह फोन खतरनाक गर्मी, मॉइश्चर और शॉक को भी झेलने में सक्षम होगा। इसमें आपको 8 जीबी तक रैम और 5 हजार एमएएच बैटरी जैसे कई शानदार फीचर्स मिलेंगे। आईपी रेटिंग की बात करें तो इसे आईपी54 रेटिंग प्राप्त हुई है।
OPPO K12x 5G – Siêu phẩm mới, trải nghiệm đỉnh cao! 🔥🔥🔥
— Queen Mobile Channel (@QueenMobileNet) July 16, 2024
Cấu hình mạnh mẽ:
* Chip xử lý tối tân, đa nhiệm mượt mà.
* RAM khủng, lưu trữ thoải mái.
* Màn hình siêu nét, sống động từng khung hình.
Tính năng vượt trội:
* Camera đỉnh cao, bắt trọn mọi… pic.twitter.com/I2QoH6oNZ9
OPPO K12x 5G Price In India:
OPPO K12x 5G की कीमत और उपलब्धता की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 12999 रुपये है और यह स्मार्टफोन आपको 2 अगस्त से Flipkart और ओपो इंडिया की वेबसाइट पर दिखाई देगा, इन प्लेटफार्म से आप इसे खरीद सकते हैं। बता दें कि ओप्पो K12x 5G ब्रीज ब्लू और मिडनाइट वॉयलेट कलर्स में लाया गया है। वहीं इसमें 6GB + 128GB मॉडल और 8GB + 256GB मॉडल के दो वेरिएंट मिलने वाले हैं। इसमें 6GB + 128GB मॉडल के दाम 12,999 रुपये और 8GB + 256GB मॉडल के दाम 15,999 रुपये है।
OPPO K12x 5G Specifications:
- डिस्प्ले: इस फोन में आपको 6.67 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलेगा। इसकी पीक ब्राइटनैस 1000 निट्स की और 120Hz की रिफ्रेश रेट होगी।
- प्रॉसेसर: प्रोसेसर की बात करें तो इसमें मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6300 प्रोसेसर है।
- स्टोरेज: इसमें 6GB + 128GB मॉडल और 8GB + 256GB मॉडल के दो स्टोरेज वेरिएंट मिलने वाले हैं। यह फोन 8 जीबी तक वर्चुअल रैम एक्सपेंशन को सपोर्ट करेगा। वहीं स्टोरेज को एसडी कार्ड के जरिए 1 टीबी तक बढ़ाया भी जा सकेगा।
- कैमेरा: कैमरा की बात करें तो OPPO K12x 5G में 32MP का रियर कैमरा आयेगा जिसमें एक 2एमपी का पोर्ट्रेट सेंसर दिया गया है और फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है।
- बैटरी: इस स्मार्टफोन में आपको में 5 हजार एमएएच की बैटरी मिलेगी जो 45 वॉट की सुपरवूक फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
- कनेक्टिविटी: इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 802.11 ac, Bluetooth 5.1, GPS + GLONASS, USB Type-C आदि फीचर्स मिलते हैं।
OPPO K12x 5G Summary:
OPPO के K12x 5G सीरीज में कई खासियत मिलने वाली है। यह स्मार्टफोन 2 अगस्त से सेल के लिए लॉन्च किए जाएंगे। बता दे कि इस फोन को IP 54 रेटिंग मिली है और इसका वजन बहुत ही लाइट वेट है। यह दो कलर वैरिएंट, Breeze Blue और Midnight Violet में लाया गया है, वहीं 6GB + 128GB मॉडल और 8GB + 256GB मॉडल के दो स्टोरेज वेरिएंट मौजूद हैं। यह फोन स्प्लैश टेक्नोलॉजी, 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी, ड्रॉप रेसिस्टेंट मैटेरियल, पांडा ग्लास आदि खूबियों से लैस है। मजबूती के मामले में भी यह दमदार है। इसकी ड्यूरेबिलिटी भी काफी अच्छी दी गई है जिससे ज्यादा गर्म होने की स्थिति में भी इसे नुकसान नहीं पहुंचेगा। इसके हाई-वैल्यू एयर कुश आर्मर केस से इसकी ड्यूरेबिलिटी बढ़ जाती है। वजन की बात करें तो इसका वजन महज 186 ग्राम मिलने वाला है। इसका लुक काफी प्रीमियम है। डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.67 इंच HD+ डिस्प्ले और 120Hz रिफ्रेश रेट दिया गया है।