Poco M6 Pro 5G : POCO ने भारतीय बाजार में एक नया वरिएंट लॉन्च कर दिया है जिसका नाम है POCO M6 Pro 5G आइए आज हम Poco M6 Pro 5G In Hindi के बारे में जान लेते हैं। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है जो कि 50 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल डेप्थ कैमरा के साथ आता है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस सीरीज में कई स्टोरेज वेरिएंट उपलब्ध हैं जिसमें 8GB RAM और 256GB स्टोरेज सबसे हाई है। अगर आप इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशंस और शुरुआती कीमत के बारे में जानना चाहते हैं तो आगे हम आपको पूरी डिटेल्स देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को पढ़ना जारी रखें।
The new variant of the Poco M6 Pro 5G is now available#Poco #PocoM6Pro #5G pic.twitter.com/iBKgC63UPd
— Smartprix (@Smartprix) November 29, 2023
POCO M6 Pro 5G Launch:
Poco ब्रांड के तहत भारतीय बाजार में 8GB RAM और 256GB का स्टोरेज वेरिएंट POCO M6 Pro 5G Launch हो चुका है जिसकी कीमत 14,999 रुपये है। इसके खास फीचर्स में 6.79 इंच की LCD डिस्प्ले शामिल है। वहीं कंपनी 2 हजार रुपये के डिस्काउंट के साथ इस स्मार्टफोन को खरीदने का मौका दे रही है। बता दें कि Poco ने अगस्त में इस वेरिएंट को लॉन्च किया था और लोगों ने इस वेरिएंट को काफी पसंद भी किया था क्योंकि इसमें स्नैपड्रैगन 4 जेन 2 5G प्रोसेसर दिया जाता है। पहले कंपनी ने 10,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ 4GB रैम + 64GB स्टोरेज वेरिएंट लॉन्च किया था और अब 8GB + 256GB वेरिएंट लॉन्च कर दिया गया है। इसका वजन मात्र 199 ग्राम है और इसे छीटों और धूल से बचाव के लिए IP53 रेटिंग दी गई है।
POCO M6 Pro 5G Price In India:
Suddenly Very High Competiton Under 15000 Phones.
— Techno Goyani (@technogoyani) August 5, 2023
POCO Just Launched New M6 Pro 5G.
Display: 6.79-inch 90Hz IPS LCD display with Full HD+ resolution 😍
Processor: Snapdragon 4 Gen 2 🚀
RAM: 4GB/6GB 💾
Storage: 64GB/128GB 📁#POCOM6Pro #pocoindia @IndiaPOCO #technogoyani pic.twitter.com/gYq7NbpnuG
8GB + 256GB स्टोरेज वाले Poco M6 Pro 5G Smartphone की कीमत 14,999 रुपये है। स्पेशल लॉन्च प्रमोशन के तहत कंपनी ने ग्राहकों को HDFC और ICICI बैंक कार्ड्स के माध्यम से स्मार्टफोन खरीदने पर 2000 रुपये इंस्टेंट डिस्काउंट देने का वादा भी किया है।
Poco M6 Pro 5G Variant And Price Details:
Poco M6 Pro 5G Series में 3 वेरिएंट लॉन्च हो चुके हैं जिसमें पहला वेरिएंट 4GB रैम + 64GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है, इसकी कीमत 10,999 रुपये है। दूसरा वेरिएंट 6GB रैम और 256 जीबी स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 12,999 रुपये है। वहीं तीसरा वेरिएंट 8GB + 256GB स्टोरेज को सपोर्ट करता है जिसकी कीमत 14,999 रुपए है।
Poco M6 Pro 5G Variant की उलब्धता:
Poco की तरफ से हाल में Poco M6 Pro 5G Variant लाए गए हैं। यह सीरीज काफी लोकप्रिय होती जा रही है क्योंकि काफी शानदार फीचर्स देखने को मिले हैं, यह स्मार्टफोन फ्लिपकार्ट और एमेजॉन शॉपिंग प्लेटफार्म पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।
Poco M6 Pro 5G Specifications And Features:
- डिस्पले: Poco M6 Pro 5G स्मार्टफोन 6.79 इंच फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ तैयार किया गया है। Full HD+ रेजोल्यूशन और 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 550 निट्स तक पीक ब्राइटनेस जैसे फीचर्स इसे और खास बनाते हैं।
- प्रोसेसर: इस फोन में स्नैपड्रेगन Gen 2 चिपसेट सपोर्ट का प्रोसेसर मिलता है।
- कैमेरा: कैमरा सेंसर की बात करें तो यह स्मार्टफोन ड्यूल रियर कैमरा सेटअप के साथ मिलता है जिसमें 50 मेगापिक्सल कैमरा सेंसर मौजूद है। वहीं 2 मेगापिक्सल का एक अन्य कैमरा सेंसर और 8MP फ्रंट कैमरा सेंसर दिया गया है।
- बैटरी: बैटरी परफॉर्मेंस की बात करें तो फोन में आपको 5000 mAh की बैटरी प्राप्त होगी। इसकी बैटरी 18W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
- कनेक्टिविटी: इसमें आपको 5G के कनेक्टिविटी ऑप्शंस मिलेंगे जिसमें 3.5mm हेडफोन जैक, हाई-रेज ऑडियो सपोर्ट, ब्लूटूथ 5.1 कनेक्टिविटी, वाई-फाई 6,साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर और इंफार्रेड रिमोट कंट्रोल आते हैं।
#POCO Disrupts Market with New 5G Beast: M6 Pro Launches at an Unbeatable ₹9,999https://t.co/THlWnO5M95 pic.twitter.com/EW9j5wY8nn
— TIMES NOW (@TimesNow) August 5, 2023