Oppo Reno 12 Pro 5G – भारतीय बाजार में Oppo Reno 12 5G Series के तहत Oppo Reno 12 Pro 5G Smartphone लॉन्च हो चुका है। इसके अलावा Oppo Reno 12 को भी ओप्पो ने पेश किया है हालाकि आज हम आपको Oppo Reno 12 Pro 5G के खास फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में बताने जा है। साथ ही हम इसकी कीमत के बारे में जानेंगे। अगर आपके पास अच्छा खासा बजट है फोन खरीदने के लिए तो यह सीरीज आपके काम की हो सकती है जिसमें आपको AI फीचर्स भी मिलने वाले हैं। बता दें कि इस फ्लैगशिप स्मार्टफोन में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले के साथ फास्ट चार्चिंग सपोर्ट मिलने वाला है। इसके बारे के और डिटेल से जानने के लिए आप पोस्ट को पढ़ना जारी रखें।
Oppo Reno 12 5G [Global]
— Paras Guglani (@passionategeekz) June 8, 2024
– Black Brown/ Astro Silver
Oppo Reno 12 Pro 5G [Global]
– Nebula Silver, Nebula Black
– Upto 256GB/ 512GB
– €457.83 / €549.40 #Oppo #Opporeno12Series pic.twitter.com/UOiHJRJvWk
Oppo Reno 12 5G Series:
Oppo ने भारतीय बाजार में Oppo Reno 12 5G Series में Oppo Reno 12 और Oppo Reno 12 Pro 5G दो स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं जो कि AI Features से लैस है। इसमें यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और MediaTek Dimensity 7300-Energy मिलेगी जो बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस को ध्यान में रख कर लाई गई है। अगर हम Oppo Reno 12 Pro 5G Phone की बात करें तो यह स्मार्टफोन एंड्राइड 14 बेस्ड ColorOS 14.1 पर काम करता है। Oppo ने कहा है कि इस स्मार्टफोन के साथ यूजर्स को 3 साल का ओएस अपग्रेड और 4 साल का सिक्योरिटी अपग्रेड दिया जाएगा। अगर आप फुल एचडी+ क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले वाले किसी स्मार्टफोन की तलाश में है जिसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट और 1TB तक डाटा एक्सपेंड क्षमता हो तो हम सलाह देंगे कि आप Oppo Reno 12 Pro 5G Specifications के बारे जान लें।
¡Concurso! 🤩 Este magnífico Oppo Reno12 Pro 5G puede ser tuyo ¿Cómo? 👇
— Orange España (@orange_es) July 17, 2024
✅ Síguenos y a Oppo España (@OppoEspana)
🔄 RT
💬 Menciona a quién le harías un súper retrato AI con la tecnología del nuevo Oppo Reno 12 Pro + #OppoenOrange
📃BBLL: https://t.co/GKVhhafZxJ pic.twitter.com/M4KcuBPQak
Oppo Reno 12 Pro 5G की भारत में कीमत:
ओप्पो रेनो 12 प्रो 5G की कीमत उसके अलग – अलग वेरिएंट के आधार तय की गई है। भारतीय बाजार में आपको यह सीरीज दो स्टोरेज मॉडल में में मिलेगी जिसमें 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 36,999 रुपये है। यही इस फोन की शुरुआती कीमत भी है। इसके अलावा 12GB + 512GB मॉडल की कीमत 40,999 रुपये है। बताते चलें कि आप Space Brown और Sunset Gold वेरिएंट में यह स्मार्टफोन खरीद सकते हैं। वहीं उपलब्धता की बात करें तो इसकी सेल 18 जुलाई से शुरू हो चुकी है अतः आप ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफार्म से इसे खरीद सकते हैं।
Oppo Reno 12 Pro 5G Specification:
डिस्प्ले: इस स्मार्टफोन में आपको 6.7 इंच की फुल एचडी+ क्वाड कर्व्ड एमोलेड डिस्प्ले मिलेगी जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट आती है।
प्रोसेसर: यह फोन Octa – Core MediaTek Dimensity 7300-Energy से लैस है और माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट के साथ आता है जिससे 1TB तक डाटा एक्सपेंड हो सकता है।
कैमेरा: Oppo Reno 12 Pro 5G, 50MP मेन सेंसर, 8MP अल्ट्रा वाइड एंगल और 50MP टेलिफोटो सेंसर के साथ आता है। सेल्फी के लिए इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।
AI Features: यह स्मार्टफोन AI-integrated फीचर्स से लैस है जिसमें AI Summary, AI Record Summary, AI Clear Voice, AI Writer और AI Speak आदि फीचर्स मिलते हैं। AI आधारित कैेमरा फीचर्स में AI Best Face और AI Eraser 2.0 भी शामिल है।
बैटरी: Oppo Reno 12 Pro 5G में 5,000mAh बैटरी बैकअप दिया जाएगा। साथ ही 80W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।
Oppo Reno 12 Pro 5G Summary:
Oppo Reno 12 Pro 5G, 120 Hz रिफ्रेश रेट 6.70-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले पर काम करता है जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2412 पिक्सल है। वहीं पिक्सल डेंसिटी 394 पिक्सल प्रति इंच और आस्पेक्ट रेशियो 20:9 है। यह स्मार्टफोन गोरिल्ला ग्लास विक्टस 2 प्रकार के प्रोटेक्शन के साथ आता है और फोन की बैटरी 80W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह फोन एंड्रॉ़यड पर ऑपरेट होता है और इसमें 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज मिलता है। डायमेंशन की बात करें तो 161.40 x 74.70 x 7.40mm का डायमेंशन मिलता है। जानकारी के लिए बता दें कि यह एक ड्यूल सिम मोबाइल है। आपको यह फोन Space Brown और Sunset Gold कलर ऑप्शन के साथ मिल जाएगा जिसकी शुरुआती कीमत 36,999 रुपए है।
OPPO Reno 12 Pro 5G launched in India 🇮🇳
— Tech Home (@TechHome100) July 12, 2024
🔸6.7" FHD+ 120Hz Quad-Curved AMOLED Display, 1200nits Peak
🔸Dimensity 7300-Energy
🔸50MP LYT-600 (OIS)+ 8MP IMX355 UW+ 50MP (2X) JN5 Telephoto
🔸50MP JN5 Front
🔸5000mAh🔋+ 80W⚡
Price 💰 36999₹ (12+256GB)#OPPO #OPPOReno12Pro
1/2🧵 pic.twitter.com/aDw8YCh1Gw