Vivo X200: जल्द लॉन्च होंगे Vivo X200, X200 Pro Series, लीक हुए इनके स्पेसिफिकेशन
Vivo X200 : लॉन्च से पहले ही Vivo के नए स्मार्टफोन Vivo X200 और X200 Pro के कुछ स्पेसिफिकेशंस सामने आ चुके हैं, आज हम आपको इसी फोन की डिटेल्स देंगे। जानकारी के मुताबिक Vivo X200 और X200 Pro में .5K फ्लैट डिस्प्ले और 50MP मेन कैमरा दिया गया है। वहीं इसके आपको ऑप्टिकल इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर भी मिल सकता है। इस अपकमिंग सीरीज में Dimensity 9400 चिपसेट भी देखने को मिल सकती है। इसे कब लॉन्च किया जा सकता है और इसका प्राइस क्या रहेगा, इसके बारे में कुछ जानकारियां सामने आई है, चलिए इनके बारे में डिटेल में जान लेते हैं:
The end of this year promises an exciting flagship war in the smartphone market!
— Mostafizur Rahman (@Mostafizur64991) July 31, 2024
Huawei Mate 70 with Kirin chip and HarmonyOS NEXT
Xiaomi 15 with Snapdragon 8 Gen 4 and HyperOS 2.0
Vivo X200 with Dimensity 9400 and OriginOS 5.0
OPPO Find X8 with Dimensity 9400 and ColorOS 15 pic.twitter.com/lxeQqfs75o
Vivo X200 Launch Date:
Vivo Brand की अपकमिंग सीरीज जल्द ही लॉन्च होने वाली है जिसमें आपको Vivo X200 और X200 Pro नाम के स्मार्टफोन्स मिलेंगे। Vivo X100 सीरीज को अक्टूबर 2023 में लॉन्च करने के बाद अब कंपनी Vivo X200 Series लॉन्च करने की तैयारी में है। अपकमिंग सक्सेसर को भारतीय बाजार में कब लॉन्च किया जाएगा, इसकी आधिकारिक तिथि सामने नहीं आई है लेकिन जानकारी के मुताबिक साल के आखिर तक यह सीरीज लॉन्च हो जाएगी। पिछले साल Vivo X100 को कंपनी ने अक्टूबर माह में लॉन्च किया था इसलिए इस बार भी नई सीरीज के अक्टूबर में रिलीज होने की उम्मीद की जा रही है।
Vivo X200 की खासियत:
Vivo X200 की अपकमिंग सीरीज में Dimensity 9400 चिपसेट देखने को मिल सकता है। वहीं Vivo X200 में 6.4 इंच और 6.5 इंच के फ्लैट डिस्प्ले देखने को मिल सकते हैं। बता दें कि इस स्मार्टफोन में 1.5K रिजॉल्यूशन दिया जा सकता है। वहीं संभावना है कि इसमें बेजल्स बहुत ही पतले हो सकते है, इसके रियर साइड में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है जिसके साथ 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा दिए जाने का दावा किया जा रहा है। 3X ऑप्टिकल जूम फीचर इसकी एक और खासियत है। जानकारी के मुताबिक यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें Vivo की खुद की डेवलप की हुई इमेजिंग चिप लगी है। फिलहाल इस फोन के वरिएंट संबंधित कोई जानकारी सामने नहीं है लेकिन कंपनी की तरफ से जानकारी साझा करने के बाद हम जल्द से जल्द आप तक इसकी जानकारी भी पहुंचाने की कोशिश करेंगे।
Vivo X200 Specifications:
- डिस्प्ले: वीवो x200 प्रो चारों तरफ से कर्व के साथ 6.7 इंच का OLED पैनल, 1.5K रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट और अल्ट्रासोनिक इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आ सकता है।
- कैमेरा: कैमेरा की बात करें तो इसमें 50 मेगापिक्सेल सोनी सेंसर वाला प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है और साथ ही इसमें 3x मिड रेंज टेलीफोटो लेंस भी मौजूद होने की संभावना है।
- साइज: फिलहाल फोन के सभी स्पेसिफिकेशंस से पर्दा नहीं उठा है इसलिए स्क्रीन साइज या रिफ्रेश रेट के बारे में अभी डिटेल प्राप्त नहीं हो पाई है।
- प्रोसेसर: प्रोसेसर को देखें तो फोन में MediaTek Dimensity 9400 प्रोसेसर होने की संभावना है।
- बैटरी: कहा जा रहा है कि इस फोन में हाई डेंसिटी सिलिकॉन बैटरी मिलने वाली है।
- अन्य फीचर्स: Vivo X200 सीरीज में आपको ब्लूप्रिंट इमेजिंग तकनीक वाला का एक सूट मिल सकता है। इसी के साथ जो अभी तक जानकारी सामने आई है, उसके मुताबिक इस फोन में ट्रू-टीसीजी एचडीआर सपोर्ट मिल सकता है। साथ ही संभावना जताई जा रही है कि इसमें ब्लूप्रिंट एल्गोरिदम मैट्रिक्स और ब्लूप्रिंट इमेजिंग चिप की पहली जेनरेशन भी दी जाएगी जो बेहतर यूजर एक्सपीरिएंस को बढ़ावा देगी।
Vivo X200 Pro main camera specs.
— Tech Home (@TechHome100) July 29, 2024
🎯 50MP Sony (1/1.28")
🎯 f/1.57
🎯 22nm process#vivo #vivoX200 #vivoX200Pro pic.twitter.com/MPAs60dgJM